
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि खाली स्टेडियमों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होना चाहिये। भज्जी के नाम से लोकप्रिय इस खिलाड़ी ने कहा है कि कोरोना महारानी पर नियंत्रण के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए क्योंकि इस पर कई लोगों की आजीविका निर्भर है। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने वाले हरभजन ने एक कार्यक्रम में कहा, 'दर्शक अहम होते हैं पर अगर हालात अनुकूल न हों तो मुझे उनके बिना खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा पर इससे यह तय होगा कि प्रत्येक प्रशंसक टीवी पर आईपीएल देख पाएगा।' उन्होंने कहा, 'हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा और खिलाड़ियों की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। हमें यह तय करना होगा कि मैच स्थल, टीम होटल, उड़ान आदि की अच्छी तरह से सफाई की गई हो। आईपीएल कई लोगों की आजीविका का सवाल है, इसलिए जब सब कुछ ठीक हो जाए तो हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए।' इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था पर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसके जल्द आयोजन की संभावना नजर नहीं आ रही है।