
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैमाना माना जा रहा था। कुछ क्रिकेटर का मानना है कि धोनी का सुनहरा वक्त बीत चुका है। दूसरी ओर कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि आईपीएल धोनी के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका हो सकता है। हालांकि आईपीएल का भविष्य अभी संकट में नजर आ रहा है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि धोनी पर संन्यास लेने का दबाव नहीं बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा,क्या धोनी भारतीय टीम में जगह के हकदार हैं? यह सीधी सी बात है। यह नियम हर किसी पर लागू होता है। जितना मैंने धोनी को देखा है, मुझे लगता है कि वह अभी भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दे सकते हैं। हां, एक-दो मामले हुए हैं, जब लक्ष्य का पीछा करने के मामले में उनसे गलती हुई, जैसे कि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का मुकाबला। लेकिन कुल मिलाकर धोनी अब भी बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इस बात का ख्याल रखा जाएं कि एक बार अगर वह चले गए तब उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं कर सकते। धोनी वहां खिलाड़ी हैं जो एक पीढ़ी में एक बार आते हैं। उन पर जल्दी रिटायरमेंट लेने का दबाव मत बनाएं। सिर्फ धोनी अपनी मानसिक स्थिति जानते हैं और अंत में फैसला सिलेक्टर्स को करना है।'
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल आखिरी बड़ा टूर्नमेंट है, इसके बाद आपके अंतिम 15 लगभग तय हो जाएंगे।' आईपीएल को लेकर हालांकि संदेह बरकरार है, जो पहले 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन बाद में इस 15 अप्रैल तक टाल दिया है। हालांकि उस वक्त भी उसका शुरू होना अब मुश्किल है क्योंकि खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक में यह फैसला होने की खबर है कि देशभर में लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जाए।