
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी तोशिरो मुतो ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों का साल 2021 में होना भी तय नजर नहीं आ रहा है। खेल के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि वह इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि खेल 16 महीने की देरी के बाद अगले साल भी हो सकेंगे। जापान में इस समय लॉकडाउन चल रहा है।
तोशिरो ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह कहने की स्थिति में होगा कि अगले साल जुलाई में भी खेल हो सकेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि हम आपको अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं बता सकते हैं।
नये कार्यक्रम के अनुसार टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से और पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से होने तय हुए हैं। जापान ने इससे पहले ओलंपिक खेलों को तय समय पर आयोजित करने की बात कही थी पर जिस प्रकार कोरोना महामारी का खतरा बढ़ा उससे उसे ओलंपिक स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा।