
कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होना तय है क्योंकि सभी राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार अगर आईपीएल रद्द होता है तो इससे उसे तीन हजार करोड़ का नुकसान होगा।
बीसीसीआई के इस अधिकारी ने कहा कि आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा। इस अधिकारी ने कहा कि हम आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर उसे 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
इस बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल तलाशने का प्रयास करेगा हालांकि इसके लिए स्थिति के सामान्य होने की जरूरत है। अभी नई तारीखों की घोषणा करना संभव नहीं है।
वहीं कोरोना वायरस के कारण कुछ दिन पहले ही आईपीएल के सितंबर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था पर अक्टूबर में टी20 विश्व कप को देखते हुए यह संभव नजर नहीं आता है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा था कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में भी करवाया जा सकता है पर इसका आयोजन रद्द करना एक प्रकार से नाकामी होगी।