
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश भर में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाये जाने को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। बीसीसीआई के अनुसार लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी गई है, ऐसे में हम आईपीएल को फिलहाल स्थगित कर देंगे। इस मामले में अब कोई भी फैसला तीन मई के बाद ही होगा हालांकि इस मामले में बोर्ड ने अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया है।
इससे पहले बोर्ड ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया था, तब बोर्ड को उम्मीद थी कि अगर हालात ठीक होते हैं तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है पर लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने से ये सभी संभावनाएं अब समाप्त हो गयी हैं। इसके बाद भी बीसीसीआई अभी आईपीएल पर कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहता, क्योंकि आईपीएल नहीं होने से बीसीसीआई और उससे जुड़ी सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार आईपीएल को रद्द करने पर करीब 3000 करोड़ रुपये का नुकसान उसे उठाना होगा। वहीं इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अभी के हालातों में आईपीएल आयोजन का विचार भी संभव नहीं है।