YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 खाली स्टेडियम टी20 विश्व कप का कोई मतलब नहीं : बॉर्डर

 खाली स्टेडियम टी20 विश्व कप का कोई मतलब नहीं : बॉर्डर

 ग्लेन मैक्सवेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भी कहा है कि आगामी टी-20 विश्व कप मुकाबलों को खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है, पर कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में जारी लॉकडाउन और यात्रा पतिबंधों को देखते हुए इसके आयोजन पर भी सवाल उठ रहे हैं। कोरोना के कारण दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियां अभी थमी हैं। अधिकतर देशों ने यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रखा है और ऐसे में कुछ लोगों ने सुझाव दिए हैं कि अगर कोरोना की स्थिति में सुधार होती है, तो खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है।
वहीं बॉर्डर इससे सहमत नहीं हैं, बॉर्डर ने कहा, 'खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता।'
बॉर्डर ने कहा, 'टीम, सपोर्ट स्टाफ और खेल से जुड़े बाकी लोग, जो देशभर में घूम रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं, परन्तु आप लोगों को मैदान में नहीं आने दे रहे हैं। मैं अभी ऐसा होते हुए नहीं देख सकता। ' इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'या तो आप खेलते हैं या और हर कोई अपने काम से जुड़ा होता है। हम इस महामारी से आगे चल रहे हैं। हमें या तो इसे रद्द करना होगा या आप इसे कहीं और आयोजित करने की कोशिश करेंगे।' 
 

Related Posts