
अनुभवी टेनिस स्टार महेश भूपति और लिएंडर पेस लॉकडाउन के कारण लगता है करीब आ गये हैं। देश के लिए कई खिताब जीतने वाली इस जोड़ी के बीच पिछले कुछ समय में मतभेद हो गये थे पर अब इस जोड़ी के फिर करीब आने के संकेत मिल रहे हैं। पेस ने 'फ्राई पैन' चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना और पूर्व साथी महेश भूपति का एक कोलाज वीडियो शेयर किया है। पेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जो उन्हें और उनके पूर्व साथी भूपति को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते थे। इस वीडियो में पेस और भूपति दीवार के साथ टेनिस बॉल वॉली करते नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में पेस ने जो गाना लगाया है, वह 'शोले' फिल्म का है जिसके बोल हैं, 'ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे...।' 46 वर्षीय पेस ने लिखा, ' यह उन सभी के लिए है जो हमें एक साथ खेलते देखना चाहते थे।' वहीं भूपति ने भी इस पर मजाकिया लहजे में लिखा, 'बढ़िया. .आखिरकार आप बुढ़ापे में तकनीक के मामले में बेहतर हो रहे हैं।'
गौरतलब है कि कई भारतीय टेनिस प्रेमी चाहते थे कि पेस और भूपति अगले साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स में फिर से जोड़ी बनाएं और पुरुष युगल मुकाबले में उतरें। भूपति ने अपने चार ग्रैंड स्लैम युगल खिताबों में से तीन पेस के साथ जोड़ी में जीते हैं।