
पेरिस । कोरोना महामारी के कारण विश्व की सबसे लोकप्रिय साइक्लिंग रेस टूर डि फ्रांस को स्थगित कर दिया गया है। अब यह रेस अगस्त में होगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रतियोगिता अगस्त में शुरू हो सकती है। आयोजकों को उम्मीद है कि तीन सप्ताह तक चलने वाली इस रेस का आयोजन वे 29 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कर सकते हैं। नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद ही इसका आयोजन होगा। टूर डि फ्रांस के आयोजकों के अनुसार टूर के पर्वतीय चरण की अंतिम रेस का 18वां चरण 17 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र से गुजरेगा। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर डि फ्रांस 27 जून से नीस शहर में शुरू होनी थी पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित करने के अलावा कोई अन्य चारा नहीं बचा था।