YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कठिन हालातों में हास्य ही जगा सकता है उत्साह: नीशाम

कठिन हालातों में हास्य ही जगा सकता है उत्साह: नीशाम

आकलैंड । न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम ने कहा है कोविड-19 महामारी जैसे कठिन हालातों से निपटने के लिए जीवन में हास्य पर जोर देना होगा। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी टिप्पणियों से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने वाले नीशाम ने कहा कि आज के हालातों में हास्य ही जीवन में उत्साह भर सकता है। इसलिए यह सबसे अहम है। नीशाम ने कहा, ‘‘ हम जिस खेल को खेलते हैं और मेरा जैसा करियर रहा है जिसमें कई उतार चढ़ाव होते हैं, ऐसे में आपको उसका अच्छा और मजेदार पक्ष देखना चाहिए अन्यथा आप अंधेरे के घिरते चले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुश्किल परिस्थितियों में जीने का आदी हूं और उनमें से यह भी एक है। ये सभी चीजें आखिर में गुजर जाती हैं और हमें मुस्कराते और हंसते हुए रहना चाहिए। जब हम इन परिस्थितियों से बाहर निकलेंगे तो तब हम सभी अच्छी स्थिति में होंगे।’’ पिछले महीने न्यूजीलैंड की आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला पहले मैच के बाद स्थगित कर दी गयी और कीवी टीम को स्वदेश लौटना पड़ा। इस बारे में 29 वर्षीय नीशाम ने कहा कि जिस तरह से तेजी से चीजें बदली उससे वह हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम एकदिवसीय श्रृंखला के लिये सिडनी में थे और जो कुछ हो रहा था हम उसको लेकर हवाई अड्डे पर मजाक कर रहे थे पर छह सात दिनों में ही जो कुछ हुआ उसने सबकुछ बदल कर रख दिया। ’’ नीशाम ने कहा, ‘‘हमने शुक्रवार को मैच खेला और शनिवार को हमें दो बजे बैठक के लिये बुलाया गया और तीन बजे तक हम हवाई अड्डे जाने के लिये बस में थे। सब कुछ बहुत इतनी तेजी से घटित हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। हम सौभाग्यशाली थे जो ठीक से घर पहुंच गये।’’ स्वदेश लौटने से पहले कीवी टीम ने खाली स्टेडियम में एक एकदिवसीय खेला था। 
 

Related Posts