
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सिमोन फ्राई और जॉन वार्ड ने अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है। विक्टोरिया के अंपायर वार्ड ने क्रिकेट में 19 सत्र बिताने के बाद खेल को अलविदा कहा। उन्होंने सीमित ओवरों के 32 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 87 प्रथम श्रेणी, 84 लिस्ट ए और 117 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की है। इन दोनो के संन्यास की घोषणा क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने की। दक्षिण आस्ट्रेलिया के फ्राइ ने सात टेस्ट, 49 एकदिवसीय और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने कुल मिलाकर 100 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 93 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की है। इन दोनो को ही 20 साल के अपने करियर में चार बार सीए का श्रेष्ठ अंपायर पुरस्कार मिला था। वहीं दूसरी ओर विक्टोरिया के अंपायर वार्ड ने क्रिकेट में 19 सत्र बिताने के बाद संन्यास लिया है। उन्होंने सीमित ओवरों के 32 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है।