
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि साल 2002 में खेले गये नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने भी मैच जीतने के बाद लॉडर्स की बालकनी में टीशर्ट उतारकर हवा में लहराई थी हालांकि तब किसी ने उन्हें देखा नहीं था। युवराज ने कहा कि नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान सौरव गांगुली की तरह ही उन्होंने भी अपनी टीशर्ट उतारी थी, पर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। युवराज ने कहा, मैच जीतने के बाद मैंने भी अपनी टीशर्ट उतारी थी पर इंग्लैंड में सर्दी होने की वजह से मैंने उसके नीचे एक और टीशर्ट पहन रखी थी। इसलिए किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस मैच में गांगुली के जीत के बाद शर्ट उतारकर लहराने की कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आलोचना भी की थी बहरहाल भारतीय टीम को मिली जीत के बाद इस प्रकार के विरोध के स्वर दब गये थे।
युवराज जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो भारतीय टीम के चार 132 रनों पर चार विकेट गिर गए थे और जब सचिन तेंदुलकर आउट हुए टीम को तब 24 ओवर में 146 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड ने उस मैच में 325 रन का विशाल जैसा स्कोर बनाया था। युवराज ने कहा, इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बना लिया था। उस जमाने में इस तरह के स्कोर का पीछा करना बेहद कठिन होता था। हमें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन जब तेंदुलकर आउट हुए तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऐसे जश्न मनाना शुरू कर दिया जैसे उनकी टीम ने मैच जीत लिया हो। उस मैच को याद करते हुए युवराज ने कहा, करीब 50 फीसदी लोग चले गए थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे। उसके बाद मोहम्मद कैफ क्रीज पर आए और हमने कहा कि हां, खेलेंगे। हमने विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाई क्योंकि हम दोनों अंडर19 क्रिकेट में साथ खेले थे।