
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर रखे जाएं। हेजलवुड ने कहा ,‘गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे। यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है। इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है।’
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसी को देखते हुए हेजलवुड ने एडिलेड ओवल पर मैच खेले जाने का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से सीए आर्थिक तंगी में फंस गया है। ऐसे में उसके लिए खेल आयोजन ही एक विकल्प बचा है।
लॉकडाउन के दौरान हेजलवुड गोल्फ, गेमिंग और बागवानी में व्यस्त हैं। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर इस गेंदबाज का लक्ष्य आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के जरिये टीम में जगह बनान था पर आईपीएल स्थगित होने से उन्हें करारा झटका लगा है। हेजलवुड ने कहा ,‘अब तो टी20 विश्व कप से पहले कोई मैच नहीं है, इसलिए मेरे लिए वापसी कठिन हो गयी है।’