YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना महामारी के कारण यूरोपीय चैम्पियनशिप रद्द 

कोरोना महामारी के कारण यूरोपीय चैम्पियनशिप रद्द 

पेरिस । कोरोना वायरस महामारी के कारण अब यूरोपीय चैम्पियनशिप भी रद्द कर दी गयी है। यूरोपीय चैम्पियनशिप 25 से 30 अगस्त तक होने वाली थी। इस प्रकार खिलाड़ियों का पूरा सत्र ही बेकार हो जाएगा।
इस बारे में चैम्पियनशिप की आयोजन समिति और फ्रेंच एथलेटिक्स महासंघ (एफएफए) ने कहा ,‘‘ हमारे लिये प्रशंसकों की सेहत और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई इस समय सबसे ऊपर है।’’
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित कर दिये गये थे जबकि डायमंड लीग के यूजीनी, ओरिगोन और पेरिस चरण स्थगित कर दिये गये थे। वहीं इसको लेकर यूरोपीय एथलेटिक्स ने कहा कि आयोजन समिति और एफएफएए के बीच हुई बैठक के बाद इस मामले में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 
 

Related Posts