YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बीसीसीआई ने अब भी आईपीएल को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी 

 बीसीसीआई ने अब भी आईपीएल को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी 

नई दिल्ली । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अभी सभी खेल मुकाबलों पर रोक लगी है। लॉकडाउन के कारण आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने हालांकि आईपीएल को रद्द नहीं किया है और इसका कारण उसे इस लीग के आयोजन को लेकर अब भी उम्मीदें हैं। बीसीसीआई के लिए यह आर्थिक तौर भी भी बेहद अहम है क्योंकि आईपीएल नहीं हुआ तो उसे 3000 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे टीमों के साथ ही कई अन्य लोग के हित भी जुड़े हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि बीसीसीआई इस सीरीज के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भी बदलाव के पक्ष में है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी उम्मीद है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जब हालत ठीक होंगे तब आईपीएल हो सकता है। विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के कप्तान हैं और उनका मानना है कि इस साल अब भी आईपीएल खेला जा सकता है। अपने साथी खिलाड़ी एबी डि विलियर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कोहली ने कहा, 'इस समय कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता पर मुझे उम्मीद है कि किसी समय हम कुछ न कुछ जरूर कर पाएंगे।' गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी जिसे सरकार द्वारा 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन  के ऐलान के बाद 15 अप्रैल तक टाला गया। इसके बाद जब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया। जिसके कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। 
 

Related Posts