
नई दिल्ली । टोयोटा यारिस क्रॉस को जिनेवा मोटर शो में अनवील किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस मोटर शो को रद्द कर दिया गया। टोयोटा ने अपनी छोटी एसयूवी से पर्दा उठा दिया। टोयोटा यारिस क्रॉस नाम की यह एसयूवी कंपनी की यूरोप में बिकने वाली नई यारिस हैचबैक पर आधारित है। टोयोटा की यह एसयूवी यूरोपियन मार्केट के लिए है। कंपनी का दावा है कि यारिस क्रॉस को यूरोप के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और डिवेलप किया गया है। यारिस क्रॉस एसयूवी कंपनी के लाइनअप में टोयोटा सी-एचआर क्रॉसओवर के नीचे रहेगी। इसका सीधा मुकाबला रेनॉ कैप्चर और निसान ज्यूक सा किक्स से होगा। टोयोटा की इस नई एसयूवी की लंबाई 4,180 एमएम और वीलबेस 2,560 एमएम है। यारिस हैचबैक के मुकाबले यह एसयूवी 240 एमएम ज्यादा लंबी, 20 एमएम ज्यादा चौड़ी और 90 एमएम ज्यादा ऊंची है। वहीं, सी-एचआर एसयूवी यारिस क्रॉस से 200 एमएम ज्यादा लंबी है। यारिस क्रॉस नए ब्रैस गोल्ड पेंट स्कीम में आई है, जो काफी शाइन कर करता है। हाई ग्राउंड क्लियरेंस और चंकी वील आर्च इस एसयूवी के लुक रगेड फील देते हैं। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी का कैबिन यारिस प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है। सेंटर कंसोल में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम काफी शानदार लगता है। इसमें ऐम्बिएंट लाइटिंग और स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स दी गई हैं।स्टाइल की बात करें, तो नई टोयोटा यारिस क्रॉस में सिग्नेचर टोयोटा स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। कुछ डिजाइन हाइलाइट्स और फीचर टोयोटा सी-एचआर और नई टोयोटा हैरियर से शेयर किए गए हैं। एसयूवी के वील्ज 18-इंच के हैं और इसमें ऑप्शनल इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं।