
सिडनी । कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में क्रिकेट सोशल मीडिया के जरिये समय बिता रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो से आईपीएल पर बात। इस दौरान वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को लेकर हंसी मजाक भी किया। वॉर्नर और विराट दोनों की ट्यूनिंग अच्छी है। कुछ महीने पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से मजे लिए थे। वॉर्नर-बेयरस्टो ने आरसीबी के अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी सवाल उठाया। इस दौरान वॉर्नर ने कहा, 'उम्मीद करता हू विराट इसे जरूर देख रहे हों।' वॉर्नर ने कहा, 'बगैर किसी संदेह के यह कहा जा सकता है कि आरसीबी आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है।' उन्होंने कहा, 'उनकी टीम में विराट, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और दूसरे अनुभीव खिलाड़ी रहे हैं फिर भी उन्हें अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिली है। उन्होंने अभी तक दो फाइनल खेले हैं पर ज्यादातर समय वह टू्र्नामेंट के दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंचे हैं।' विराट की कप्तानी में आरसीबी ने कुल 49 मैच जीते हैं, उनकी जीत का औसत 47.16 रहा है। विराट की कप्तानी में आरसीबी ने साल 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह फाइनल में पहुंची थी पर यहां उसे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।