
लंदन । कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन का इंग्लैंड की काउंटी टीम यार्कशर क्रिकेट क्लब के साथ हुआ करार रद्द को गया है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह करार रद्द किया गया है। इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वायरस महामारी को देखते हुए सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को एक जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया था। अश्विन ने इस साल की शुरुआत में ही क्लब के साथ करार किया था। यह भारतीय स्पिनर तीसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहा था। इससे पहले अश्विन ने वोरसेस्टरशर और नाटिंघमशर की ओर से काउंटी में खेला है। अश्विन के अलावा क्बल ने अपने दो अन्य विदेशी खिलाड़ियों स्पिनर केशव और बल्लेबाज निकोलस पूरन का भी अनुबंध रद्द करने की घोषणा की है। यार्कशर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन ने कहा, ‘‘ करार रद्द करने का फैसला आपसी सहमति से हुआ है। सबसे पहले इस मामले में मैं खिलाड़ियों की समझ की सराहना करता हूं। कोविड-19 महामारी को देखते हुए हम लगातार खिलाड़ियों और उनके एजेंट के संपर्क में रहे।’’ साथ ही कहा कि आने वाले समय में जब हालात ठीक होंगे ये सभी खिलाड़ी हमारे यहां खेलते हुए दिखेंगे।