
लंदन । विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण रोके गये सभी खेलों की शुरुआत के समय हमें बेहद सजग रहने की जरुरत है। इसके लिए सबसे अच्छा यह है कि सभी खेलों के दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया छोटे स्तर के टूर्नामेंट से होनी चाहिये। अभी लॉकडाउन के कारण विश्व में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। डॉक्टर ब्रायन मैक्क्लोस्की ने कहा, जितना बड़ा मैच होगा उतना बड़ा टूर्नामेंट होगा। इसी कारण यह सुरक्षित तरीके से किए जाएं इसकी संभावना काफी कम है। ऐसे में छोटे टूर्नामेंट से शुरुआत करना बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा, इसलिए एक टूर्नामेंट में जिसमें टीमों को काफी सारा सफर करना पड़ रहा हो फिर चाहे वो देश के अंदर हो या दो देशों के बीच, जोखिम भरा रहेगा। वहीं स्थानीय टूर्नामेंट्स काफी आसान होंगे जिनसे यह पता चल सकेगा कि चीजें कैसे हो रही हैं। साथ ही आने वाले दिनों में हमें बड़े टूर्नामेंटों के दौरान किस प्रकार की तैयारियां करनी होंगी। इस बीमारी के कारण कई बड़े टूर्नामेंट रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं। वहीं टोक्यो ओलम्पिक खेलों के स्थगित होने के बाद भी उनपर खतरा बना हुआ है।