YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 लॉकडाउन के बीच ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची न्यूजीलैंड रग्बी टीम, प्रशंसक उत्साहित 

 लॉकडाउन के बीच ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची न्यूजीलैंड रग्बी टीम, प्रशंसक उत्साहित 

टैमवर्थ । कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच ही पहली बार किसी खेल प्रतियोगित में भाग लेने कोई टीम दूसरे देश पहुंची है। न्‍यूजीलैंड की टीम नेशनल रग्बी लीग में खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची है।  इससे कोरोना महामारी को पीछे छोड़कर देश एक बार फिर खेल मुकाबले शुरु करने के लिए आगे आया है। ऑस्ट्रेलिया में वैसे तो लॉकडाउन के कारण यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगा है पर नेशनल रग्बी लीग ने न्‍यूजीलैंड टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से विशेष अनुमति ले ली थी। टीम के ऑस्ट्रेलिया में उतरते ही प्रशंसक खासे उत्साहित नजर आये हालांकि इन मैचों में दर्शकों को पहुंचने की इजाजत नहीं होगी।  
न्यूजीलैंड वॉरियर्स की टीम को लेकर एक विशेष विमान सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर छोटे से कस्बे टैमवर्थ में उतरा। माना जा रहा है कि संक्रमण के डर से कम भीड़ भाड़ वाले इलाके में टीम को उतारा गया है। यह कस्बा सिडनी के करीब है। न्यूजीलैंड वॉरियर्स को इस कस्बे में 14 दिन अलग रहकर गुजारने होंगे। यह प्रतियोगिता 28 मई से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया में अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है पर इसके बाद भी आस्ट्रेलियाई सरकार ने शनिवार को 36 खिलाड़ियों और स्टाफ को आने की मंजूरी दी। हाल के दोनो में इन दोनो ही देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है।
 

Related Posts