
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि वह टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बने। उनका सपना भारतीय में भी कई तेज गेंदबाज बनाना है। साथ ही कहा कि अभी भारत के पास जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार सहित कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर ने आगे कहा, ' भविष्य में मौका मिला तो मैं टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनना चाहूंगा ताकि यहां भी अपने जैसे गेंदबाज बना सकूं।' अख्तर ने ये भी कहा कि अगर उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी कोच बनने का मौका मिला तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ना चाहेंगे।
अख्तर ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनके अंदर सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की क्षकता है। साथ ही कहा कि दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से उनकी अच्छी दोस्ती है।
अख्तर ने इससे पहले भी कहा था कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीरीज होने चाहिये जिससे मिलने वाली राशि पीड़ितों की सहायता के लिए देनी चाहिये पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया था।
यह भी कहा गया था कि जब आईपीएल तक स्थगित हो गया है, ऐसे में दोनो देशों के बीच सीरीज की बात करना बेकार बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है।