
कोलकाता । अफगानिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी कोलकाता में नहीं खेल पाने से निराश है। अफगान टीम के पूर्व कप्तान जोहिब इस्लाम अमीरी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से हम कोलकाता में फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच नहीं खेल पाये जो हमारे लिए बेहद निराशाजनक बात है पर इस मामले में हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। अमीरी ने अफगानिस्तान की टीम की ओर से साल 2005 में पदार्पण किया था। वह तभी से भारत के खिलाफ कई मुकाबलों में हिस्सा रहे थे। अमीरी ने कहा, ‘‘भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच के लिये जब कोलकाता को मैच स्थल बनाया गया तो हम काफी खुश थे। जैसे ही घोषणा हुई सभी खिलाड़ी मुझसे पूछने लगे कि कोलकाता में खेलना इतना अहम क्यों है।’’ तब मैंने उनसे कहा कि फुटबॉल खेलने के लिये कोलकाता सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक है। इसका मैदान बेहतरीन है और स्टेडियम भी हमेशा भरा रहता है जो इसे यादगार बना देता है।’’अमीरी ने कहा, ‘‘हमारी ओर से हर तरह की तैयारी हो रखी थी और हम भारत आने को लेकर उत्साहित थे पर बीच में ही कोरोना महामारी के कारण हालात एकदम बदल गये। ’’आईलीग में गोकुलम केरला क्लब की तरफ से खेलने वाले अमीरी ने कहा कि मैच का कार्यक्रम फिर से तय होने के बाद वे भारत में खेलने के लिये उत्साहित रहेंगे।