
चेन्नै । भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के परिवार को उनकी जर्मनी से शीर्ष वापसी की उम्मीदें हैं। आनंद कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते आजकल जर्मनी में फंसे हुए हैं। वहीं भारत में पत्नी अरुणा और बेटा अखिल उनके जर्मनी से लौटने का इंतजार कर रहे हैं। उनके परिवार ने माना कि सरकार उन लोगों को पहले लायेगी जिन्हें अधिक जरूरत है। आनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे, पर उनकी वापसी से पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हो गया। आनंद की पत्नी ने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है और वह ठीक हैं। वह फिलहाल फ्रेंकफर्ट के पास हैं और कैंडिडेट्स टूर्नमेंट के लिए ऑनलाइन कॉमेंट्री कर रहे थे जो बीच में ही रद्द हो गया। अरुणा ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी वापिस आएंगे। वह ठीक हैं। भारतीय दूतावास उनसे संपर्क में है। पहले उड़ानें तो शुरू हों और ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पहले स्वदेश लौटने की अधिक जरूरत है।’