
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनके देश में अच्छे स्पिनरों की कमी होने से यह बात सभी के सामने आ सकती है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है। ख्वाजा ने कहा,क्वॉलिटी स्पिनरों के नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की कमी उजागर हो सकती है, जैसे कि दिग्गज शेन वॉर्न के संन्यास के बाद हुई थी। ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों की स्थिति पर चिंता होती है। हमें सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि हमारे पास नाथन लॉयन के रूप में एक बड़ा गेंदबाज है लेकिन उनके बाद कौन?'
दिग्गज शेन वॉर्न के संन्यास लेने के बाद से ऑस्ट्रेलिया अभी तक 14 से ज्यादा स्पिनरों को आजमा चुका है, लेकिन लॉयन ही उनमें लगातार टीम के लिए उपलब्ध होते रहे हैं। उन्होंने अभी तक करियर में 96 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान मूल के 33 वर्षीय ख्वाजा का मानना है कि क्वींसलैंड के उनके टीम साथी मिशेल स्वेप्सन, ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के अलावा दूसरे स्पिनर काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भी एक कप्तान के रूप में, उन्हें (स्वेप्सन) टीम में खिलाना आसान नहीं है।