YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्यों रोहित ने शिखर धवन को कहा इंडियट, दिलचस्प हैं ये किस्सा 

क्यों रोहित ने शिखर धवन को कहा इंडियट, दिलचस्प हैं ये किस्सा 

नई दिल्ली । भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। ये दोनों जब तक मैदान पर बैटिंग करते हैं विपक्षी टीम के हौसले पस्त होते हैं। दोनों में दोस्ती भी खूब है और एक-दूसरे की तारीफ भी करते हैं, लेकिन इस बार रोहित ने कुछ ऐसा कहा है, जिसकी शिखर को शायद ही उम्मीद रही होगी। दरअसल, उन्होंने अपने पार्टनर को इंडियट (बेवकूफ) कहा है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर से लाइव चैट के दौरान रोहित ने एक सवाल का जवाब देकर कहा, वह एकदम बेवकूफ है। वह पहली गेंद का सामना करना पसंद नहीं करते हैं। वह स्पिनरों का सामना करना पसंद करते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को नहीं खेलना चाहते हैं।
इस दौरान उन्होंने एक किस्से का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब 2013 में मैं पहली बार सीमित ओवरों में ओपनिंग करने के लिए उतरा तब साथ में शिखर भी थे। मुझे याद है कि चैंपियंस ट्रोफी में बतौर ओपनर यह दूसरी पारी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच था। मोर्ने मोर्केल और डेल स्टेन जैसे तेज गेंदबाज मैदान पर थे। मैंने कभी उन्हें नहीं खेला था तब शिखर को बोला कि आप स्ट्राइक लो, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा,मुझे याद है मोर्ने मोर्कल की गेंद तो मुझे दिखी ही नहीं। वह मेरी सोच से कहीं अधिक बाउंस हुई थी। उस दिन काफी मुश्किल हुई थी, लेकिन हम घुल-मिल गए हैं अब। वह आपको कभी बोर नहीं होने देने वाले है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार वह आपको मैदान पर बैटिंग के समय बोर कर सकते हैं। 
 

Related Posts