
नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने कहा कि सोमवार से लेवल वन के कोचिंग कोर्स की ऑनलाइन शुरुआत होगी। कोचों के लिए यह कोर्स अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा। आनलाइन सत्र का संचालन एफआईएच के शिक्षक ही करेंगे और हॉकी इंडिया का लेवल दो का कोच प्रमाण पत्र रखने वाले ही इस कोर्स में शामिल होने के योग्य होंगे। हॉकी इंडिया ने कहा, ‘‘कुल नौ उम्मीदवारों ने एफआईएच अकादमी, हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन कोचिंग कोर्स के लिए नामांकन कराया है। यह 11 मई 2020 से 15 मई 2020 के बीच होगा।’’इसमें कहा गया, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता का विश्लेषण होगा और उसे कोर्स के अंत में एफआईएच लेवल वन कोच का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।’’ इस मामले में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारतीय कोच लॉकडाउन के इस समय का उपयोग अपने कौशल को निखारने में कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इस ऑनलाइन कोचिंग कोर्स से कोच मैदान में बेहतर फैसले लेने में सक्षम होंगे।