
नई दिल्ली । अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कोई भी फैसला खेलों के दोबारा शुरू होने के बाद ही करेंगे। 46 साल के पेस ने प्रशंसकों से भी पूछा है कि क्या उन्हें अगले साल 2021 में भी खेलना जारी रखना चाहिए या खेल को अलविदा कह देना चाहिये। अपने शानदार करियर में गैंडस्लैम (पुरुष युगल और मिक्स्ड डबल्स) के 18 खिताब जीतने वाले पेस ने ट्विटर पर एक लाइव वीडियो सेशन किया। इस दौरान पेस ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रशंसक उन्हें बताएं कि 2021 में वह खेलना जारी रखें या नहीं। इससे पहले पेस ने पिछले साल ही कहा था कि 2020 का सत्र उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम सत्र होगा पर कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक सहित सभी बड़े टू्र्नामेंट को स्थगित या रद्द कर दिया गया था। ऐसे में इस खिलाड़ी के आगे के करियर पर सवाल उठने लगे हैं।
पेस ने कहा, ‘मेरे लिए आगे का फैसला करना रोमांचक होगा क्योंकि ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। गैंडस्लैम के कैलेंडर में भी बदलाव हुआ है। फ्रेंच ओपन अक्टूबर में होगा। अमेरिकी ओपन न्यूयॉर्क से बाहर खेला जाएगा। विम्बलडन पहले ही रद्द हो गया है।’ पेस ने कहा, ‘इसलिए मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या मुझे 2021 में खेलना चाहिए। इस खेल को लेकर मेरे जूनून के अलावा मेरे खेलने का क्या कारण होना चाहिए। मुझे इसके लिए प्रेरणा की जरूरत है। इस प्रेरणा के कारण ही मैं हर दिन 3-4 घंटे का अभ्यास कर रहा हूं और जिम में पसीना बहा रहा हूं।’ देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक पेस ने कहा, ‘अगर आप (प्रशंसक) मुझे इसका जवाब दे सके कि मुझे खेल क्यों जारी रखना चाहिए तो हो सकता है कि आपके किसी जवाब से मुझे प्रेरणा मिले और फैसला ले सकूं।’