
देश की पहली महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक ने खेल से संन्यास ले लिया है। दीपा पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट पैरा एथलीट हैं। दीपा अब पैरालिंपिक कमेट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। पैरालिंपिक पदक विजेता दीपा ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इस साल की शुरुआत में ही कर लिया था। दीपा ने पिछले साल 16 सितंबर को ही संन्यास को लेकर एक पत्र पीसीसीआई को सौंपा था। मगर सोमवार को उन्होंने यह पत्र खेल और युवा कल्याण विभाग को दे दिया। दीपा का कहना है कि वह देश में पैरा खिलाडि़यों की भलाई लिए काम करना चाहती है।
दीपा ने खेलों को इसलिए अलविदा कहा क्योंकि नेशनल स्पोर्ट्स कोर्ड के अनुसार कोई भी सक्रिय एथलीट किसी फेडरेशन में आधिकारिक रूप से पद पर नहीं रह सकता। दीपा ने साथ ही ये भी कहा कि उन्हें नियमों के अनुसार ही चलना होगा, पर अगर जरूरत पड़ी तो वह 2022 एशियाई खेलों के समय अपने फैसले पर फिर विचार कर सकती हैं। उन्होंने संन्यास का फैसला भारी मन से पैरा खेलों की बेहतरी के लिए लिया है। दीपा ने 201 रियो पैरालिंपिक में रजत पदक जीता था।