
बार्सिलोना । अर्जेंटीन की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपने देश के अस्पतालों को 5 लाख यूरो तकरीबन 4 करोड़ रुपये की सहायता दी है। इस राशि से अस्पताल पीपीई किट और दूसरी अन्य जरुरी चीजें खरीदेंगे। ब्यूनस आयर्स के फाउंडेशन कासा गरहन के कार्यकारी निदेशक सिलविया ने कहा कि मेसी की इस सहायता से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए और ज्यादा काम किया जा सकेगा। इस पैसे से वेंटिलेशन उपकरण और अन्य सुरक्षात्मक सामान जल्द ही अस्पतालों में पहुंचाए जाएंगे। इससे तमाम लोगों को फायदा होगा जो कि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से लड़ रहे हैं। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलने वाली स्टार फुटबॉलर मेसी ने इससे पहले बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो करीब आठ करोड़ रुपये का दान दिया था। मेसी आजकल मैड्रिड में हैं और उन्होंने ला लीगा शुरु होने की संभावनाओं को देखते हुए बार्सिलोना के दूसरे खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी शुरु कर दिया है। मेसी के अलावा सेविला, विलारियाल, ओसासुना और लेगानेस ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। अभ्यास से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया।