
नई दिल्ली । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने तय समय तक भुगतान नहीं करने के कारण भारतीय संघ को निलंबन की धमकी दी है। बीएफआई को इसे टालने 20 मई तक एक लाख 20 हजार डॉलर का भुगतान करना होगा। मेजबान फीस चार लाख डॉलर का भुगतान नहीं करने के कारण भारत ने पहले ही 2021 पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार खो दिया है जिसके बाद एआईबीए ने बीएफआई पर पांच लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था। एआईबीए ने बीएफआई पर यह जुर्माना नई दिल्ली में 2018 में हुई महिला विश्व चैंपियनशिप की पूरी मेजबानी फीस अदा नहीं करने के आरोप लगाते हुए लगाया था।
वहीं बीएफआई को इस समस्या के समाधान की पूरी उम्मीदें हैं। उसे उम्मीद है कि बातचीत के बाद जुर्माने की राशि को हटा दिया जाएगा। एआईबीए ने भुगतान के लिए इस महीने के अंत की समय सीमा तय की है। बीएफआई को भेजे गए एआईबीए के पत्र के अनुसार, ‘‘एआईबीए के नियमों के अनुसार अगर कोई राष्ट्रीय महासंघ एआईबीए को लंबित भुगतान करने में नाकाम रहता है तो उसे निलंबित किया जा सकता है।’’ एआईबीए ने कहा कि बीएफआई समय सीमा का पालन करता है या नहीं इसके आधार पर वे बीएफआई के मामले को कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान उठाएंगे।