
मुम्बई । कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से आजकल सभी क्रिकेटरों घरों में ही हैं और सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों से अपनी बात कह रहे हैं। इसके लिए ये खिलाड़ी अपने वीडियो जारी करते रहते हैं। इसी बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें जडेजा भारतीय टीम की नीली जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ जडेजा ने अपने प्रशंसकों से एक सवाल भी पूछा है। इसमें जडेजा हाथ में बल्ला पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेल्मेट, बैटिंग ग्लब्स और पैड भी पहने हुए हैं। एक गेंद पर वह ड्राइव भी करते हैं। इसके बाद जडेजा ने अपने पारंपरिक स्टाइल में तलवार की तरह बल्ला भी घुमाया। इस वीडियो के अंत में इस बल्लेबाज ने कहा, 'कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में मैं अपने घर में ही हूं। क्या आप भी घर पर हैं?' 13 सेकंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जडेजा ने लिखा, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अभी लंबा रास्ता तय करना बचा है। हम सभी को जिंदगियां बचाने के लिए घर में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।'