
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उनसे कहीं पीछे हैं। पीटरसन ने कहा कि रनों का पीछा करने के मामले में विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान समय में कई बार स्मिथ और कोहली की तुलना होत है पर पीटरसन के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान कोहली के करीब भी नहीं है। पीटरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा के साथ सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ कोहली शानदार है। रनों का पीछा करते समय उसका रिकार्ड बेहद शानदार है। लगातार दबाव के बीच उतरने हुए भी हुए भी वह भारत को मैच जिताता है।’’ जब एमबांग्वा ने पीटरसन से कोहली और तेंदुलकर में से किसी एक का चयन करने को कहा तो इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मैं फिर से कोहली का नाम लूंगा, रनों का पीछा करने में वह सबसे बेहतर है। ऐसे में उसका औसत 80 का है और उसने ज्यादातर शतकीय पारी रनों का पीछा करते हुए ही खेली हैं। पीटरसन ने कहा, ‘‘वह लगातार भारत के लिए मैच जीतता है। रनों का पीछा करने में उसका आंकड़ा और बेहतर होता जा रहा है।’’