
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टीम इंडिया की चयन समिति को और ज्यादा पारदर्शी बनाया जाना चाहिये। कैफ से पहले सुरेश रैना और इरफान पठान ने भी यही मांग रखी थी। ये दोनों खिलाड़ी तब इंस्टाग्राम लाइव चैट पर एक-दूसरे से बात कर रहे थे। दोनों ने यह भी माना कि भारतीय टीम से उन्हें बाहर किए जाने के बाद तब से चयनकर्ताओं ने उन्हें आज तक नहीं बताया कि आखिर वह क्यों बाहर हुए उनसे क्या चाहते थे। अब कैफ का भी कहना है कि चयन समिति को और ज्यादा पारदर्शिता रखनी चाहिये।
कैफ सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से बात कर रहे थे। कैफ ने कहा, 'चयन समिति , टीम के कोच और कप्तान को हर उस खिलाड़ी से बात जरूर करनी चाहिए, जिसे टीम से बाहर किया जा रहा है क्योंकि सभी खिलाड़ी देश के लिए ही खेलते हैं। हर खिलाड़ी का खराब समय आता है। इसके बाद भी प्रबंधन को खिलाड़ियों को यह बताना चाहिए कि उन्हें क्यों बाहर किया जा रहा है।'
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'इससे यह होगा कि खिलाड़ी अपनी बाहर होने की वजह जानकर घरेलू क्रिकेट में वापस आकर अपनी गलती सुधार सकते ।' उन्होंने कहा, 'अगर सिलेक्शन कमिटी ऐसी पारदर्शिता अपना लेती है तो कोई भी मीडिया में नहीं आएगा और किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होगा।'