
जमैका । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड और कठिन हालातों में फंस गया है। ऐसे में उसे आर्थिक संकट से उबरने के लिये और भी कठोर कदम उठाने पड़ेगे। इसमें खिलाड़ियों के वेतन में कटौती भी शामिल है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट के साथ ही सारे खेल बंद हैं। स्केरिट ने कहा ,‘इस संकट ने पहले ही से आर्थिक परेशानी में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को एक प्रकार से आईसीयू में डाल दिया है ।’ स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और श्रृंखलायें रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आंकलन करके उन्हें अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जायेगी। उन्होंने कहा ,‘हमें खर्च कम करने के लिये और भी उपाय करने पड़ेंगे।’
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के सभी बोर्ड प्रभावित हुए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय (सीए) ने अपना स्टाफ कम कर दिया है। वहीं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि अगर आईपीएल नहीं हो पाता तो खिलाड़ियो के वेतन पर प्रभाव पड़ना तय है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25 फीसदी की कमी की है। अन्य क्रिकेट बोर्ड भी इसी प्रकार के कदम उठा सकते हैं।