
बेंगलुरु । अनुभवी हॉकी खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया के ‘बेसिक लेवल’ के ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की तारीफ की है। उनका कहना है कि इस कोचिंग कोर्स से उन्हें खेल के बारे काफी चीजें पता लगी हैं जिससे उन्हें मैदान पर बेहतर फैसले लेने में सहायता मिलेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के यहां स्थित केंद्र में मौजूद 32 सीनियर पुरूष और 23 महिला कोर संभावित खिलाड़ियों ने इस ऑनलाइन कोर्स में भाग लिया था जिसे ‘हाकी इंडिया ने कोचिंग एजुकेशन पाथवे’ का नाम दिया गया है जो पिछले साल शुरू हुआ था। इसमें सभी संभावित खिलाड़ियों को अपने ऑनलाइन सत्र की समीक्षा के लिये 36 घंटे मिले, जिसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन ‘एसेसमेंट’ परीक्षा दी जो एफआईएच नियम और दिशानिर्देशों पर आधारित थी। पुरूष और महिलाओं के लिए यह परीक्षा 11 और 15 मई को हुई। पुरूष टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि सभी नियम और दिशानिर्देश सीखने से उन्हें बेहतर फैसले करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी बहुत ही तेजी का खेल है। सेकेंड के अंदर कई चीज हो जाती हैं और ऐसी हालत में कभी कभार सही फैसले लेने का हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता।’’ कोचिंग कोर्स के जरिये सभी नियमों की जानकारी से मुझे अच्छी सहायता मिलेगी इससे हमें पता होगा कि मैचों के दौरान कब वीडियो रैफरल लेने चाहिए।’’ वहीं फारवर्ड रमनदीप ने कहा कि उन्हें खेल का इतिहास जानकर खुशी हुई। मुझे सच में कोर्स में बहुत मजा आया। मैं लंबे समय से खेल रहा था पर मैं खेल के इतिहास के बारे में इतना कुछ नहीं जानता था।