
नई दिल्ली । महिला पहलवान बबीता फोगाट ने लॉकडाउन के चौथे चरण में अभ्यास के लिए राहत दिये जाने पर खुशी व्यक्त की है। बबीता ने इसके लिए इसके केंद्र सरकार और खेल मंत्री किरण रिजिजु का आभार व्यक्त किया है।
बबीता ने कहा, 'लॉकडाउन बढ़ाने के बावजूद इस बार खेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने की जो इजाजत दी गई है मैं उसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को धन्यवाद देती हूं। अब खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए अपनी अपनी तैयारियां कर सकेंगे। इससे पहले सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिए दिशानिर्देशों में यह साफ कर दिया कि इस बार खेल परिसर और स्टेडियमों में खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे हालांकि दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी।' कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है, ऐसे में सभी से सावधानी रखने को कहा गया है।