
मुंबई । कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से आजकल सभी सैलून बंद हैं और ऐसे में सभी सितारे अपने बाल स्वयं काट रहे हैं। इसी दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह अपने बेटे अर्जुन तेंडुलकर के बाल काट रहे हैं। जिस नजाकत से सचिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान ड्राइव, पुल और स्केयर कट जैसे शॉट खेलते थे उसी अंदाज में उन्होंने पूरी एकाग्रता से अर्जुन के बालों को भी काटा है। सचिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक पिता के रूप में आपको कई सारी चीजें करने की जरूरत होती है। वो चाहे बच्चों के साथ खेलना हो, जिम करना हो या फिर उनके बाल काटने हों। साथ ही कहा हेयरकट कैसा भी हुआ हो अर्जुन तुम हमेशा हैंडसम लगते हो। सहायता के लिए मेरी सैलून असिस्टेंट सारा तेंडुलकर को बहुत बहुत धन्यवाद।' वहीं इससे ठीक एक महीने पहले ही सचिन ने अपना भी हेयरकट किया था और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालीं थीं।