
नई दिल्ली । कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो माह से बंद पड़ी खेल गतिविधियों की बहाली के कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं। क्रिकेट की भी शुरुआत के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) अगस्त में भारत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना चाहता है। हालांकि, भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। सीएसए भारत से सीरीज के पहले वेस्ट इंडीज के प्रस्तावित दौरे को लेकर नई तारीखें तलाश रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का वनडे दौरा रद्द कर दिया है। आर्थिक संकट से उबरने के लिए सीएसए भारत से घरेलू सीरीज खेलना चाहता है।
सीएसए डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि टी20 सीरीज के लिए हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संपर्क में हैं। उम्मीद है कि तीन मैचों की टी20 सीरीज हो सकती है। फिलहाल, अनुमान ही लगा सकते हैं। तब तक हालात कैसे रहेंगे, कोई नहीं बता सकता। हम दर्शकों के बगैर भी खेलने को तैयार हैं। द.अफ्रीका को जुलाई में वेस्ट इंडीज से 2 टेस्ट और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इसके बाद ही यह सीरीज हो सकती है।