
मेक्सिको सिटी । फुटबॉल प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। मेक्सिकन फुटबॉल क्लब सांतोस लगुना के आठ खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इससे लीग के फिर से शुरू होने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। लिगा मैक्स ने बताया कि खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, जिनका कि इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट किया गया था। मैक्स ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं। क्ल्ब ने एक बयान में कहा, ‘आठ खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वे सभी लक्षणहीन थे।’ कोरोना वायरस महामारी के कारण मेक्सिकन फुटबॉल लीग 15 मार्च से ही स्थगित हुआ पड़ा है। लिगा मैक्स ने सभी से क्ल्बों से कहा कि वे प्रतिस्पर्धा में लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेंगे।