
बार्सिलोना । ब्राजील के रोनाल्डिहो के अनुसार अर्जेंटीना के कप्तान और बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलने वाले लियोनन मेसी सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मेसी इस खेल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी है। जो उन्होंने किया वह कोई नहीं कर पाया। युवेंटस के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो भी शानदार है लेकिन मुझे मेसी का स्टाइल ज्यादा पसंद है.' रोनाल्डो भी इससे सहमत दिखे और कहा कि मेसी के खेलने का तरीका शानदार है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने भी मेसी को सबसे अलग खिलाड़ी बताया था। उन्होंने कि मेसी एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्लास में अकेले हैं और यह असंभव है कि उनके जैसे कोई दूसरा हो। इसके अलावा ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले ने कहा, 'मेसी के पास काफी स्किल है, वह सिर्फ गोल ही नहीं करता उसके लिए मूव बनाता है, पास करता है ड्रिबल करता है। अगर हम दोनों किसी टीम में होते तो विरोधियों को दोनों के बारे में सोचना पड़ता। आज मेसी सबसे संपूर्ण खिलाड़ी है।' इसके साथ ही उन्होंने जिको, रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो नाजारियो, फ्रांज बेकबाउर और जोहान क्रूफ को भी बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। इन सभी को पेले ने ऑल टाइम फेवरेट खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल किया है। इस बीच हैरानी की बात यह है कि पेले ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का नाम नहीं लिया, जो उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।