
मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के दिग्गज बल्लेबाज रहे अमोल मजूमदार साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा है कि मजूमदार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट ना खेलना भारत का नुकसान था। वहीं अमोल ने भी इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए अपना जवाब दिया और शास्त्री को अपना हीरो बताया। पिछले साल जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी तब उसने अमोल को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। इसके अलावा वह नीदरलैंड के बल्लेबाजी कोच भी रह रहे हैं और अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी बल्लेबाजी कोच हैं। शास्त्री ने फोटो ट्वीट कर लिखा, 'रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी के साथ एक फोटो, अमूल मजूमदार। मेरा अंतिम सत्र उनका पहला सत्र था। वहीं अब मुझे भी लगता है कि मजूमदार का टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना भारत का नुकसान था।’ मजूमदार का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकार्ड रहा है। 20 साल के अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 11,000 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक शामिल हैं।