
नई दिल्ली । कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए पहलवानों को अभ्यास करने की अनुमति नहीं दी गई है। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है। इसलिए कुश्ती खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय शिविर के आयोजन का इंतजार करना होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलों को फिर से शुरू करने के लिए नए गाइडलाइन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया था। इसमें पार्टनर के साथ ट्रेनिंग वाले खेलों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। फेडरेशन ने पहलवानों को अपने स्तर पर ही फिटनेस ट्रेनिंग के लिए कहा है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) इन नियमों के मद्देनजर नेशनल कैंप शुरू नहीं कर रहा है। फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि एसओपी में कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें अभ्यास के साथ ही जिम में भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में खिलाडिय़ों को अभ्यास करने में मुश्किल होगी। कुश्ती के कैंप में इन सभी नियमों का पालन करना संभव नहीं है। हमें इन नियमों में ढील का इंतजार करना होगा। साई द्वारा नियमों में ढील दिए जाने के बाद ही हम राष्ट्रीय कैंप के आयोजन के बारे में निर्णय लेंगे। तब तक सभी खिलाडिय़ों को घरों में रहकर फिटनेस बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।