
लंदन। कोरोना से जूझ रहे ब्रिटेन में खेल भी प्रभावित हुए। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जैविक सुरक्षित बंदोबस्त कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए ‘बदतर हालात’ झेलने में भी सक्षम होगा। इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में घरेलू सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम अगले मंगलवार को चार्टर्ड फ्लाइट से यहां आएगी। एलवर्दी ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘हमने ऐसा ‘बबल’ बनाया है कि सबसे विकट परिस्थितियों में भी सुरक्षा को खतरा नहीं रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सबसे खराब हालात को ध्यान में रखकर सारी योजना बनाई है।’
मेहमान टीम को तीन हफ्ते तक ओल्ड ट्रैफर्ड में पृथकवास में रहना होगा। एलवर्दी ने यह भी कहा कि आईसीसी एक खिलाड़ी के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसके विकल्प की अनुमति देने पर विचार कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि टेस्ट में इसकी अनुमति मिल जाएगी।