
लाहौर । पाकिस्तान ने युवा बल्लेबाज हैदर अली को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड दौरे के लिए पाक टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 29 खिलाड़ियों की घोषणा की है। टीम में तेज गेंदबाज सोहेल खान की चार साल बाद वापसी हुई है। वहीं 19 साल के हैदर को भी पहली बार जगह मिली है। हैदर ने 2019-20 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्होंने 2020-21 सत्र के लिए ‘एमर्जिंग’ अनुबंध भी हासिल किया था। वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे थे। मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम बल्लेबाज हारिस सोहेल के दौरे से हटने के एक दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। पीसीबी के अनुसार, ‘आमिर ने हटने का फैसला किया, ताकि वह अगस्त में अपने बच्चे के जन्म पर यहां रह सकें, जबकि हैरिस कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटे हैं।’
पाक दल इस प्रकार है : आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान और टी-20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह!