
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी भी आईपीएल आयोजन की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उसे उम्मीद है कि हालात बेहतर होने पर यह टी20 मुकाबले खेल जा सकेंगे। वहीं बीसीसीआई ने इसको लेकर लगायी जा रहीं अटकलों से परेशान होकर अब अपने अधिकारियों के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि अगर कोई अधिकारी इस नियम का पालन नहीं करता तो उसे निलंबित भी किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मुंबई और बेंगलुरु सहित अन्य कार्यालयों में काम करने वाले लगभग 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को ईमेल करके बीसीसीआई की कोई भी जानकारी लीक न करने को कहा है। इस ईमेल में लिखा गया है, 'हमने देखा है कि कुछ बीसीसीआई अधिकारी और कर्मचारी मीडिया से बात कर रहे हैं जबकि यह हमारे अनुबंध के खिलाफ है। इससे बीसीसीआई की संवेदनशील जानकारी के लीक होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर अब कोई भी बीसीसीआई कर्मचारी बिना जानकारी के ऐसा करता है तो उन्हें बिना वेतन के ही निलंबित कर दिया जाएगा।