YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सरकार से सहमति मिली तो अमेरिकी ओपन का आयोजन करेंगे : यूएसटीए

सरकार से सहमति मिली तो अमेरिकी ओपन का आयोजन करेंगे : यूएसटीए

वाशिंगटन । अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि वह सरकार से अनुमति मिलने पर अगस्त में दर्शकों के बिना अमेरिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन करने तैयार है। यूएसटीए ने साथ ही कहा कि इस मामले में आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह हो सकती है। कोराना वायरस महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह ही टेनिस मुकाबले भी मार्च से ही स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि 75 साल के इतिहास में पहली बार विम्बलडन को रद्द करना पड़ा। अमेरिकी ओपन का अगर आयोजन होता है तो यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा। यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने कहा, ‘’ इसके लिए अगर सभी जरूरी इजाजत मिल जाती है तो हम इसके आयोजन के लिए तैयार है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले में तीन चीजें अहम रहेंगी। पहले स्थान पर सेहत और सुरक्षा का मामला है। दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए अमेरिकी ओपन का आयोजन जरूरी है। वहीं तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि हम तीनों उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इससे जुड़ा प्रस्ताव न्यूयॉर्क राज्य को भेजा है जिसमें पूरी जानकारी है। वहीं अब हम राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है।’’
 

Related Posts