
नई दिल्ली । दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी जेलेना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जोकोविक ने इसी महीने कोरोना महमारी के बीच एग्जीबिशन एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट कराया था। टूर्नामेंट में शामिल तीन खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच और सर्बिया के ही विक्टर त्रोइकी हैं। विक्टर की गर्भवती पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है।
17 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक ने कहा कि मैं बेलग्रेड पहुंचा था। यहां मेरा कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पत्नी जेलेना भी संक्रमित पाई गईं, जबकि बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। मैं अब 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। 5 दिन बाद दोबारा टेस्ट होगा।
इस बीच, दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे संपर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं। मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो। मैं रिकवर हो रहा हूं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।