
ज्यूरिख । ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की संयुक्त मेजबानी मिली है। फीफा परिषद में इन दोनों ने ही मेजबानी के एक अन्य दावेदार कोलंबिया को 22-13 के वोट से हरा दिया। इससे पहले जापान ने अपनी मेजबानी का दावा वापस ले लिया था। इस विश्व कप में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 32 कर दिया गया है यह फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ टीमें ज्यादा हैं। इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीदें हैं।
मेजबानी को लेकर लगी बोली में ऑस्ट्रेलिया में 7 और न्यूजीलैंड में 5 शहरों का प्रस्ताव दिया। इसमें 2000 सिडनी ओलंपिक के लिए इस्तेमाल किये गये मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। वहीं पिछले साल सफल विश्व कप आयोजन से उत्साहित फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से बेहतर बनाना चाहता है।
ब्राजील भी इस टूर्नामेंट के लिए पहले दावेदार बनने को तैयार था, पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से उसने अपना दावा छोड़ दिया।
साल 1991 से लेकर अब तक 8 बार फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन हुआ है। सबसे ज्यादा बार अमेरिका ने इस खिताब को जीता है। वहीं जर्मनी ने दो जबकि नॉर्वे ने एक बार ये खिताब हासिल किया था। जापान एकमात्र एशियाई देश है जिसने ये ट्रॉफी जीती है।