YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टोक्स करेंगे कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टोक्स करेंगे कप्तानी

लंदन । इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रुट इस दौरान अपने दूसरे बच्चे के जन्म को देखते हुए पत्नी के साथ ही रहेंगे। ऐसे में उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए वह सीधे टीम से नहीं जुड़ सकते। रूट की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार टीम की कप्तानी संभालेंगे। तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच साउथम्प्टन में आठ जुलाई से खेला जाएगा और रूट की पत्नी इसी तारीख के आस-पास मां बनने वाली है। वहीं रूट ने भी कप्तानी के लिए स्टोक्स को बेहतर बताते हुए कहा कि वह ‘नैसर्गिक कप्तान’ है। रूट ने कहा, ‘‘ वह अच्छी तरह जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’ रूट का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिनों तक टीम से अलग (पृथकवास) में अलग रहना होगा। वहीं इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि बोर्ड से रूट सहित श्रृंखला के दौरान दूसरे खिलाड़ियों को टीम के ‘जैविक वातावरण’ को छोड़ने और फिर से जुड़ने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। यह श्रृंखला पूरी तरह से ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ स्थल पर खेली जाएगी। 
 

Related Posts