
नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल रुक जाने के कारण अब मशहूर निशानेबाज अभिषेक वर्मा फिर से अपनी वकालत का काम शुरू करेंगे। अभिषेक को भरोसा है कि वह वकालत और निशानेबाजी के बीच संतुलत बना पायेंगे। विश्व कप में दो स्वर्ण पदक विजेता रहे वर्मा पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैं ओलंपिक के बाद वकालत फिर शुरू करना चाहता था लेकिन अब ओलंपिक एक साल के लिये टल गए हैं। इसलिये मैने इसी साल फिर से वकालत करने का फैसला किया। मैने कम्प्यूटर विज्ञान पढा है इसलिए साइबर अपराध से जुड़े मामलों में मुझे खास रूचि है।’’ यह पिस्टल निशानेबाज लॉकडाउन के बाद से ही चंडीगढ में अपने घर में ही हैं। अभिषेक ने घर के भीतर ही मिनी जिम बना रखा है। उसने कहा ,‘‘ मैं दो ही बार बाहर निकला हूं। एक बार अपना चश्मा बनवाने और दूसरी बार जिम के उपकरण खरीदने के लिये।’’ इसके अलावा वह योग और ध्यान पर भी काफी समय दे रहे हैं।