
नई दिल्ली । कोरोना के कारण इस समय क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। खिलाड़ी भी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीकी के क्रिकेटर्स ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटे आए हैं, मगर भारतीय क्रिकेटर्स को अभी मैदान पर लौटने में समय लगेगा। विराट कोहली , रोहित शर्मा , केएल राहुल, सहित सभी खिलाड़ी घर में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं।कोरोना संकट के दौर में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल भी इन दिनों सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं और वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
दो दिन पहले ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। कई फैंस ने उन्हें कॉफी विद करण के विवादित एपिसोड की याद दिला दी। जहां फैंस उन्हें घटना की याद दिलाने लगे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें अलग तरह से ट्रोल किया। कोहली ने कमेंट किया कि कप गंदा है। इसपर केएल राहुल ने जवाब देने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया और कहा कि लेकिन दिल साफ है। केएल राहुल और कोहली पिछली बार मैदान पर इसी साल न्यूजीलैंड दौरे पर उतरे थे। इस सीरीज के बाद से भारत ने अभी तक कोई सीरीज नहीं खेली है।